झांसी 19 अगस्त । झांसी जिला कारागार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा सॉफ्ट टॉय एवं जैविक खेती के साथ साथ मोटर बाइंडिंग और प्लंबर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैदियों को आज पाठ्यक्रम सामग्री वितरित की गयी।
इस अवसर पर एमआईएस मैनेजर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आदर्श श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण उपरांत बंदियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लौटने पर उन्नत कार्यशैली के माध्यम से अपनी जीविकोपार्जन करने हेतु प्रेरित किया । स्किल इंडिया के साथ ही शोभा फाउंडेशन के द्वारा कैदियों को मोटर वाइंडिंग एवं प्लंबर का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
इस अवसर पर विनोद कुमार जेल अधीक्षक, डॉक्टर सुरेश मिश्र कस्तूरी गुप्ता जेलर प्रकाश बंसल, जगवीर सिंह डेप्युटी जेलर एवं जेल अधिकारियों के साथ स्किल्ड इंडिया के डायरेक्टर नीरज सिंह, प्रशिक्षक एवं बंदी मौजूद रहे |
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन