सड़क हादसे में दंपती की मौत

झांसी:सड़क हादसे में दंपती की मौत

/

झांसी 24 अगस्त। बुंदेलखंड में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत हो गयी है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि द्वारिका कालॉनी निवासी गौरव तिवारी (42) और उनकी पत्नी अवंतिका (39) की शुक्रवार देर रात हुई दुर्घटना में मौत हो गयी है।

बताया जा रहा है कि दंपती बाहर गये थे और देर रात घर लौट रहे थे। झांसी- कानपुर  हाईवे पर सनफ्रान सिटी के पास  उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकरायी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गौरव खाई में जा गिरा और अवंतिका सड़क पर जाकर गिरी और हादसे में  दोनों की  मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बैठक में मंडलायुक्त ने जारी किए निर्देश

Next Story

नाले में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को