झांसी 25 जनवरी। झांसी जिला प्रशासन ने देश के बाकी हिस्सों की तरह ही आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए वृहद जागरूकता अभियानका आयोजन किया जिसमें आला अधिकारियों ने स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए लोगों के बड़ी संख्या में मतदान करने के महत्व को रेखांकित किया।
यहां दीनदयाल सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नव मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई और आह्वान किया कि स्वयं मतदान करें लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें क्योंकि मजबूत राष्ट्र और स्वस्थ समाज व विकास की पहली कड़ी है मतदाता। मतदान को लोग अपने अधिकार और दायित्व दोनों के रूप में लें। चुनाव के हर प्रारूप में होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा
कि “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन श्री पीके अग्रवाल रिटायर्ड आईएएस एवं डॉक्टर सीमा तिवारी को स्मृति चिन्ह व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इन्होंने स्वीप में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अच्छा काम करने पर बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की स्लोगन,पोस्टर,गीत,रंगोली व गीत आदि प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने पहली बार मतदाता बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये । जिला निर्वाचन अधिकारी ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता ताराबाई, राजाराम, विक्रम, शांति देवी को शॉल पहनकर उनका सम्मान करते हुए उनके स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित जेंडर मतदाताओं का भी शाल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम में प्रतिभा करने हेतु सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए तहसील मऊरानीपुर के सेंट मैरी स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड के माध्यम से राष्ट्र धुन प्रस्तुत करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता संबंधित चित्रकला प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। नगर के होनहार चित्रकार श्री अर्शप्रीत द्वारा बनाए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रों को देखा और प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नीति शास्त्री ने किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन