झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में सरकारी संस्था ईडी द्वारा नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड के केस मेंअसंवैधानिक तरीके से लिखे मुकदमे के खिलाफ कचहरी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर हाथों में काली पट्टी बांधकर शांति पूर्वक मौन प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि ये तानाशाही सरकार अपनी मनमानी कर रही है व उस केस में जिसमें कोई लेनदेन हुआ ही नहीं है, मुकदमा दर्ज कर रही है ।
पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड पेपर है जिसने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया कांग्रेस पार्टी व गांधी परिवार उसको बचाने का प्रयास कर रही है ।
राहुल रिछारिया ने कहा कि सरकार सरकारी संस्थाओं का गलत उपयोग कर रही है वह देश के मूलभूत मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है ।
जिला अध्यक्ष देशराज रिछारिया ने कहा ” हम अपने नेताओं का अपमान नहीं सहेंगे। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा सरकार हमारे नेताओं पर सारे मुकदमे वापस ले वरना हम कांग्रेसी इस आंदोलन को ओर आगे भी जारी रखेंगे, सरकार बेरोजगारों को रोजगार न देकर गैर जरूरी मुद्दों से जनता का ध्यान भटाकने की कोशिश कर रही है।”
उक्त अवसर पर सर्वश्री सी डी लिटोरिया, हरबंस लाल, इदरीश खान,अखिलेश गुरुदेव, भरत राय, चौधरी माबूद, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,मुन्नी देवी अहिरवार आशिया सिद्दीकी,प्रिंस कटियार, शफीक मकरानी,राजकुमार सेन श्रीमती पार्वती चौधरी, अखलाक मकरानी, मनोज तिवारी शाहनवाज खान, वीर सिंह यादव हरिओम श्रीवास, शैलेंद्र वर्मा शीलू, दिनेश वर्मा, सोहन तिवारी,राजेश सोनकर, हरिओम श्रीवास, हरिओम बृजवासी स्टेला मसीह, राजेश रानी, नीरज सेन, अशोक कंसोरिया, संकल्प अग्रवाल, नूरुद्दीन खान, कुलदीप यादव, अमित करोसिया,ऐ के राय, शैलेश चतुर्वेदी संजू,बंटी झा, सोहन तिवारी, राजेंद्र शर्मा, हरिशंकर वाल्मीकि, अजय राज शर्मा बल्ला, सुरेंद्र यादव, जावेद बबुआ, जमाल कुरैशी ,दीपक पासवान, महेंद्र कसोरिया अवधेश अहिरवार, रशीद मंसूरी, मुलायम सिंह रजक, सूरज प्रकाश राय,मुकेश बेदौरिया पवन तिवारी सुरेंद्र श्रीवास,मोहम्मद इरफान पप्पे, पवन अहिरवार आशु कुजूर कमलेश मिस्त्री सुरेंद्र विमल इदरीश खान मुन्ना असलम ठेकेदारआदि कांग्रेसीजन उपस्थित रहे, आभार अरविंद बबलू ने व्यक्त किया ।