झांसी । भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियो ने बुंदेलखंड के झांसी में आज सम्मान यात्रा निकली ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने यहां डा. अम्बेडकर पार्क कचहरी चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा का दूध से अभिषेक व माल्यार्पण का किया, तत्पश्चात जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जनों ने पैदल मार्च किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा , जिसमें अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।

सम्मान मार्च में बाबा साहब की झांकी एवं बाबा साहब का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान व अमित शाह को बर्खास्त करो के जोरदार नारे लगाते हुये युवा व महिला कांग्रेस के पदाधिकारी चल रहे थे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि समता, समानता और सामाजिक न्याय के देवता बाबा साहब का अपमान देश कभी नही सहेगा। उन्होने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस डॉ भीमराव अंबेडकर जी की विरासत और उनकी अध्यक्षता में तैयार किए गए संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अटल है।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, योगेन्द्र सिंह पारीछा, मनोज गुप्ता, इम्तियाज हुसैन, राजेन्द्र सिंह यादव, इदरीश खान, मुकेश अग्रवाल, रघुराज शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन