झांसी रेलवे स्टेशन

झांसी रेलवे स्टेशन पर बन्द पड़े एस्कलेटर और लिफ्ट का कांग्रेसियों ने उठाया मुद्दा

/

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर करोडों रूपये की लागत से बने एस्कलेटर और लिफ्ट के खराब हो जाने का मुददा स्टेशन डायरेक्टर के सामने उठाया ।

झांसी रेलवे स्टेशन

पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने इस मुद्दे को स्टेशन डायरेक्टर के समक्ष रखा । प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि करोड़ों रूपये की लागत से बने एस्कलेटर और लिफ्ट को मानकों के अनुसार झांसी में नहीं बनाया गया और रेल प्रशासन ने मानकों को अनदेखा कर गरीब जनता की महनत और पसीने की कमाई को बरबाद कर दिया और एस्कलेटर और लिफ्ट प्रदर्शन मात्र के लिए रह गये हैं। उ

न्होंने कहा कि रेल प्रशासन को एस्कलेटर और लिफ्ट के मानकों का ध्यान में रख कर इनको बनाना चाहिए था। अब इसका खामियाज़ा झांसी की जनता पूरा जीवन भुगतेगी। उन्होंने रेल प्रशासन से इनको जल्द से जल्द अविलम्ब ठीक कराये जाने की मांग की।

इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, अखिलेश गुरूदेव, अफजाल हुसैन, छोटे राजा कमर, शंभू सेन, शफीक अहमद मुन्ना और अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आल इंडिया कराटे नेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता झांसी की श्रेया ने

Next Story

कुशल पेशेवरों के स्वरोजगार को लॉन्च हुआ “सेवामित्र” वेबपोर्टल एवं गूगल एप

Latest from Jhansi