कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

किसानों की धान और सिंचाई की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में किसानों की धान की फसल हेतु यूरिया खाद और सिंचाई की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देशानुसार आज झांसी में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में किसानों की यूरिया खाद और सिंचाई से संबंधित सभी समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

उक्त अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की हितेषी नहीं है इस सरकार ने सिर्फ और सिर्फ किसानों को छला है।

निवर्तमान प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था जो की पूरी तरह निराधार साबित हुआ।

शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि किसान जो कि देश का अन्नदाता है आज बिजली न मिलने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहा है यूरिया खरीदने के लिए किसान लंबी-लंबी कतारों में लगने को मजबूर है और वर्तमान सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।

जिला अध्यक्ष देशराज रिछारिया ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि हम सरकार में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया।

उक्त अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य नि वर्तमान प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता जिला अध्यक्ष देशराज रिछारिया अरविंद बबलू योगेंद्र सिंह पारीछा बलवान सिंह यादव इदरीस खान मुकेश अग्रवाल हरवंश लाल भरत राय अखिलेश गुरुदेव राजकुमार सेन वीरेंद्र सिंह कुशवाहा श्रीमती पार्वती चौधरी श्रीमती मुन्नी देवी अहिरवार शफीक अहमद मुन्ना अशोक कंसोरिया जगमोहन मिश्रा काशीराम बिटौरिया वैभव बट्टा शैलेश चतुर्वेदी संजू गिरिजा शंकर राय  समेत अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पानी की एक-एक बून्द का महत्व समझना होगा : डीआईजी केशव कुमार चौधरी

Next Story

हर हर महादेव के जयकारों के साथ निकली चलो महाकाल यात्रा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)