मंगल पांडे की जयंती

कांग्रेसियों ने मनाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत वीर मंगल पांडे की जयंती

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित कांग्रेस के शहर कार्यालय में शनिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत वीर मंगल पांडे की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की। इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने मंगल पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बलिदान को याद किया।

 मंगल पांडे की जयंती

श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मंगल पांडे हमारे देश की आज़ादी के पहले नायक थे, जिन्होंने 1857 की क्रांति की ज्वाला प्रज्वलित की। उनका साहस, बलिदान और राष्ट्र के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें उनके विचारों और बलिदान से सीख लेकर सामाजिक एकता, न्याय और देशप्रेम की भावना को मजबूत करना चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी मंगल पांडे के योगदान पर विचार साझा किए और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रवेश सचान, राजकुमार फौजी, दिनेश कुमार वर्मा, करुणानिधि, सोम त्रिवेदी, शैलेन्द्र वर्मा, बृजमोहन बृजवासी, प्रीति श्रीवास, महक श्रीवास, एम.सी. वर्मा, करुणानिधि, रोबिश खान, रशीद मंसूरी, महमूद अतहर सिंह बाल्मीकि, सुरेंद्र श्रीवास, पवन तिवारी, राजेश वर्मा, रामसेवक, दयाल सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज़ खान ने किया और अंत में सभी का आभार हरिओम श्रीवास ने व्यक्त किया।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सांसद अनुराग शर्मा की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब

Next Story

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा आंतिया तालाब में मनाया गया 118 वाँ स्थापना दिवस

Latest from Jhansi