राहुल गांधी  का जन्मदिन

कांग्रेसियों ने मनाया नेता विपक्ष राहुल गांधी  का जन्मदिन

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में शहर कांग्रेस कार्यालय में  शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में आज कांग्रेसियों ने बड़ी धूमधाम से  राहुल गांधी  का जन्मदिन मनाया ।

उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि हम नेता विपक्ष राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बधाई देते हैं और उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं साथ ही उनके जन्मदिन पर ये संकल्प लेते हैं कि जिस परिपक्वता से राहुल गांधी पूरे देश भर में संघर्ष कर रहे हैं, हम भी उनकी नीतियों पर चलते हुए झांसी शहर में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे और निश्चित ही 2027 में झांसी विधानसभा की सीट कांग्रेस के खाते में डालने का भरसक प्रयास करेंगे।

पूर्व मेयर प्रत्याशी अरविंद बबलू ने कहा जिस तरह से हमारे नेता विपक्ष राहुल गांधी जी दलितों की आवाज को उठा रहे हैं और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं तो निश्चित ही पूरे देश भर में दलित समाज बहुत तेजी के साथ कांग्रेस से जुड़ा रहा है ।

इस अवसर पर  अतर सिंह वाल्मीकि ने काव्य पाठ किया और राजकुमार सेन ,वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ,अशोक कंसोरिया ,ऍम सी वर्मा, आशिया सिद्दीकी ,पार्वती चौधरी, राजकुमार फौजी, शाहनवाज खान, वैभव भारत ,बट्टा शैलेंद्र वर्मा ,शीलू, नफीस मकरानी, हरिओम श्रीवास, संकल्प अग्रवाल ,पूर्व पार्षद अब्दुल जाबिर मंसूर अहमद, हरिओम बृजवासी, बृजमोहन बृजवासी, प्रीति श्रीवास, शफीक अहमद, मुन्ना ,मनोज तिवारी, सुरेंद्र यादव ,सोहन तिवारी ,राजेश रानी, शैलेश चतुर्वेदी, संजू ,अशोक कौशल, दीपक पासवान, जुगल वर्मा, अभिषेक कनौजिया ,ऋषि सेन, जुनैद खान, यथार्थ करोटिया, पवन तिवारी ,इदरीश ,मुन्ना, रोबीस खा,न सुरेंद्र श्रीवास ,महक श्रीवास ,अतर सिंह बाल्मीकि समेत अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने दी श्रद्धांजलि

Next Story

योग मैराथन: स्वस्थ समाज की ओर बढ़ते कदम

Latest from Jhansi