झांसी । बुंदेलखंड की धरती पर झांसी का नाम अपनी वीरता और शौर्य के बल पर देश और दुनिया में अमर करने वाली महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आज कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
यहां रानी लक्ष्मीबाई पार्क में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में झांसी रानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

उक्त अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि हम झांसी रानी के बलिदान दिवस पर उनको नमन करते हैं और ये संकल्प लेते हैं कि झांसी रानी के अस्त्र-शस्त्र मध्य प्रदेश से झांसी के संग्रहालय में लाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि हम झांसी रानी से जुड़े सभी दस्तावेज, उनका कवच उनकी तलवार झांसी में लाकर रहेंगे इसके लिए हम मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे मांग पूरी न होने पर पूरे झांसी शहर में एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर श्रीराम बिलगैया मुकेश अग्रवाल सुनील तिवारी डा पप्पू राम सहाय वीरेंद्र कुशवाहा डॉ काशीराम विटोरया प्रवेश सचान राजकुमार सेन अशोक कंसोरिया सोहन तिवारी अजयराज शर्मा मनोज तिवारी सुरेंद्र यादव शाहनवाज खान मनोज सोनी कालीचरण पवन कोरी संकल्प अग्रवाल सूरज प्रकाश राय रशीद मंसूरी अनिल रिछारिया महमूद हरिओम बृजवासी सोम त्रिवेदी बृजमोहन बृजवासी अजय तिवारी जुगल किशोर वर्मा किरण साहू इदरीश खान मुन्ना समेत अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन