झांसी 26 अगस्त । बुंदेलखंड में अन्ना पशुओं की बड़ी समस्या और हाईवे पर इनके कारण होने वाले हादसों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को एक अनूठी पहल की गयी।
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सखी के हनुमान मंदिर के पास कानपुर-ग्वालियर हाईवे पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्र हुए। श्री जैन के नेतृत्व में हाईवे पर एकत्र अन्ना पशुओं के सींगों पर रेडियम लगाया गया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि बुंदेलखंड में अन्ना पशुओं की समस्या बहुत बड़ी है और ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब इस क्षेत्र में गौमाता हाईवे पर कुचल कर न मरती हों या फिर गौवंश के हाईवे पर बैठे रहने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त न होते हों।
इस समस्या के कारण गौवंश और लोगों दोनों को ही जान से हाथ धोना पड़ रहा है। सरकार इस ओर कोई गंभीर प्रयास नहीं करती है जो भी प्रयास होते हैं वह नकाफी साबित हो रहे हैं।ऐसे में कांग्रेस ने फैसला किया है कि जितने भी हाईवे हैं उन पर मिलने वाले गौवंश के सींगों पर हम रेडियम लगा रहे हैं ताकि रात के समय इनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आये।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि गाय गंगा के नाम पर सरकार राजनीति करती है लेकिन उनकी रक्षा के लिए कोई योजना नहीं है, इसीकारण जन्माष्टमी का दिन इस कार्य के लिए चुना गया कि प्रभु श्रीकृष्ण से आर्शीवाद ले हम गौवंश की रक्षा के लिए अपने स्तर से जो कर सकते हैं वह सब करें।
वैभव सिंह