झांसी। भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरूद्व की गई आपत्तिजनक एवं देश विरोधी टिप्पणी के संबंध में एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेसी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में बुंदेलखंड में थाना नवाबाद पहुंचे ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 13 मई को मध्य प्रदेश के महू क्षेत्र में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह, निवासी भोपाल ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अत्यन्त आपत्तिजनक और देश विरोधी बयान दिया। उन्होंने अपने भाषण में कर्नल सोफिया कुरैशी को ”आंतकवादियों की बहन” कहा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
यह बयान न केवल एक निष्ठावान महिला सैन्य अधिकारी का अपमान है, बल्कि भारत की सेना का मनोबल गिराने तथा उसकी छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास है। सेना और सैनिकों की गरिमा को ठेस पहुॅचाना देशद्रोह की श्रेणी में आता है और इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
उन्होने तत्काल भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धाराओं के अंतर्गत अभियुक्त विजय शाह के विरूद्व धारा 113 – राज्य के विरूद्व युद्व छेड़ने या उकसाने का अपराध, धारा 152 – धर्म, जाति, भाषा आदि के आधार पर शत्रुता फैलाना, धारा 356 – मानहानि , धारा 358(2) – सार्वजनिक शांति को भंग करने वाले झूठे या भड़काऊ बयान, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की सुसंगमत धाराएं (यदि वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है) लगाते हुए एफआईआर करने की मांग की ।
उन्होने कहा कि इस मामले में तत्काल जांच कर उचित एफआईआर दर्ज करें ताकि हर नागरिक और सैनिक की गरिमा सुरक्षित रह सके।