झांसी 08 दिसंबर।झांसी जिला प्रशासन के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाये जा रहे सड़क मार्गों के गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर होने का आदेश जारी किये जाने के बाद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता ने चल रहे कार्यों का आज मौका मुआयना कर जरूरी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 08 सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को कार्यों की मौके पर जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में आज अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग टी आर यादव ने विकास खंड गुरसराय में पंडवाहा से बिजना संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 16.70 किमी है, का मौके पर एफडीआर के कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता को भी जांचा।
निरीक्षण में लगभग 15 किलोमीटर का एफडीआर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष एफडीआर कार्य प्रगति में है। इसके अतिरिक्त सड़क में आने वाली गूल/पुलिया का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है और माह दिसम्बर तक कार्य प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य का निरीक्षण करते हुए अवर अभियंता टी आर यादव ने बताया कि विकासखंड बामौर में 03, विकासखंड बंगरा में 01, विकासखंड मऊरानीपुर में 01 तथा विकासखंड गुरसराय में 01 सड़क संपर्क मार्ग का एफ0डी0आर0 का कार्य किया जा रहा है, जिसका मौके पर सत्यापन करते हुए गुणवत्ता को सुनिश्चित
किया जाएगा।
निरीक्षण के मौके पर संबंधित ठेकेदार को कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन