झांसी 29 अप्रैल । झांसी नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से महापौर और 60 वार्डों से मैदान में उतरे पार्षद उम्मीदवारों के पक्ष में चल रहे जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेने और चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की जायजा लेने झांसी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारा होमवर्क पूरा हो गया है और पार्टी नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी।
यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बैठक करने के बाद कहा कि इस बैठक में आगामी मतदान तक किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की है। सभी लोगों को आज बैठक में बुलाया गया था। हम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए धरातल पर किये गये कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। हमारा होमवर्क पूरा हो चुका है और इन कार्यों के आधार पर हम नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 नगर निगम , 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायल भाजपा सभी निकाय चुनाव पर चुनाव लड़ रही है।ट्रिपल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री को लेकर खड़गे के बयान पर श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस का स्वभाव है । उनके अलग अलग अवसरों पर इस प्रकार के गलत बयान करते रहे हैं। उनके इस तरह की श्ब्दावली का जवाब जनता उन्हें चुनाव में देगी । जनता सब जानती है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन