झांसी सरस मेले

झांसी के सरस मेले में बिखरे ग्रामीण महिलाओं के हुनर के रंग

/

झांसी 28 दिसंबर।  ग्राम चौपाल योजना के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर झांसी के विकास भवन परिसर में दो दिवसीय झांसी सरस मेले की गुरुवार को शुरुआत हुई।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन झांसी द्वारा आयोजित इस मेले में जिले भर से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री के स्टॉल लगाए।  योगी सरकार की ग्राम चौपाल योजना के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर इस मेले का आयोजन किया गया है।

समूहों ने स्टाल लगाकर प्रदर्शित किये उत्पाद

प्रदर्शनी में एनआरएलएम के 19 और एनयूएलएम के 4 स्टाल लगाए गए। खानपान से लेकर सजावट तक और सेनेटरी नैपकिन से लेकर कपड़ों तक के उत्पाद महिलाओं ने इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये। इस दौरान उत्पादों की खरीददारी में भी लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड सहित विभिन्न समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर हो रही बिक्री

प्रदर्शनी में मऊरानीपुर ब्लॉक के जय भोले नाथ स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने बांस पर आधारित सजावटी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। समूह की अध्यक्ष सरोज ने बताया कि बांस से कई तरह के सजावटी उत्पाद तैयार कर प्रदर्शनी में और ऑनलाइन माध्यम से बिक्री करते हैं। यह समूह लगभग एक साल से यह काम कर रहा है। उनके उत्पाद फ्लिपकार्ट, अमेजन सहित कई अन्य ऑनलाइन माध्यमों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सरोज ने बताया कि सिडबी की मदद से उनके समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद उन्होंने इस तरह के उत्पाद बनाने और उनकी मार्केटिंग की शुरुआत की।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : दुश्मनी के चलते बुर्जुग की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या

Next Story

आईएमए की इंस्टालेशन सेरेमनी में नवगठित कार्यकारिणी ने संभाला पदभार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)