झांसी 23 सितंबर । वीरांगना नगरी झांसी के बड़ा बाजार स्थित द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं गणेश स्तुति का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रेमचंद द्वारा लिखी कहानी मंत्र का मनोरम मंचन हुआ। हिंदी ज्ञान प्रश्नोत्तरी , प्रतियोगिता चक्र,एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त विद्यालय में ही कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
इसके विषय जल संरक्षण एवं चंद्रयान-3 पर आधारित विषयों का चित्रण किया गया । हिंदी पखवाड़े के इस समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन शोभा शर्मा ने किया ।दीप प्रज्वलन सीनियर कोऑर्डिनेटर मोंटी इंजीनियर ने किया ।
विद्यालय प्रांगण में कविता मिश्रा ,संगीता गुप्ता, प्रणेश सेन, प्रफुल्ल दुबे , तेज बहादुर सिंह ,प्रियंका मित्तल प्रिया पाटकर , अलका श्रीवास्तव , कुंती कौशिक , प्रिया श्रीवास्तव आदि
शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन