झांसी 21 नवंबर । वीरांगना नगरी झांसी में आठवीं ड्रिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स -2023 का रंगारंग आगाज ध्यानचंद स्टेडियम में हो गया है।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 1300 बच्चों ने हिस्सा लिया।
पं किशोरी लाल शास्त्री स्मृति समिति के तत्वाधान और यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत सहगल (आईएएस) तथा सचिव आनंदेश्वर पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित इस ओलंपिक मीट में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय चारागाह एवं चारा संस्थान के निदेशक के के सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएफसी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजलि तथा समिति की सचिव महिमा उपस्थित रहीं।
विशिष्ट अतिथियों ने खेलों में हिस्सा लेने वाले बच्चों को खेल भावना की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में परेड का आयोजन किया गया जिसमें कैथेड्रिल कॉलेज के बैंड और 32 स्कूलों के 1300 ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मुख्यत: खो-खो और कबड्डी का आयोजन किया गया। खो -खो में सीनियर बालक वर्ग में एसपीआई इंटर कॉलेज प्रथम, नगर पालिका बरूआसागर द्वितीय , जूनियर बालक वर्ग में सेंट जूनियर पॉल माउन्ट स्कूल ने प्रथम तथा इंद्रप्रस्थ स्कूल बबीना ने दूसरा स्थान हासिल किया।
सीनियर बालिका वर्ग में सेंट फ्रांसिस स्कूल की टीम ने प्रथम और नगर पालिका बरूआसागर की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर बालिका वर्ग में सेंटफ्रांसिस की टीम विजेता रही जबकि उपविजेता सेंट पॉल स्कूल मोंठ रहा।
बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में नगर पालिका स्कूल बरूआसागर की टीम विजेता रही एवं सेंट उमर इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में एसपीआई की टीम प्रथम और सेंट उमर इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही।
इस दौरान झांसी ड्रिस्टिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, सचिव कपिल कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष गजानंद खानवलकर व रामसिंह सिकोरिया,कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ओझा, उत्तर प्रदेश पिकल बॉल एसोसिएशन के सचिव विभोर शर्मा,खेलों के समन्वयक व आयोजन सचिव शैलेंद्र कुमार व निज़ामुद्दीन के अलावा क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सुरेश बोनकर, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोहित पाण्डेय, ध्यानचंद स्टेडियम के हॉकी कोच राजेश सोनकर , पं किशोरी लाल शास्त्री स्मृति समिति की अध्यक्ष लक्ष्मीदेवी मिश्रा तथा उपाध्यक्ष दुष्यंत मिश्रा, डॉ़ डी पी मिश्रा व गिरीश चंद्र मिश्रा और सदस्य देवराज मिश्रा, गोपाल चंद मिश्रा तथा लगभग 150 शारीरिक प्रशिक्षक ( पीटीआई ) सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन