झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में नगर निगम , ए जी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान द्वारा प्रत्येक वार्ड में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन मोहल्ला समिति के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्रीय सफाई कर्मियों और जागरूक जिम्मेदार क्षेत्र वासियों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक एवं सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में उल्लेखनीय अभूतपूर्व रैंक प्राप्त करने की बधाई देते हुए कहा कि अपनी बाईसाब की झांसी को स्वच्छ,स्वस्थ और सुन्दर बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है, और हमें आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आकर पुनः गौरवान्वित होना है ।
डीपीएम अमित पाण्डेय ने स्वच्छता सर्वेक्षण में आम जन की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कचरा प्रथक्करण की आवश्यकता पर जोर दिया और खुले कचराघरों को समाप्त करना प्राथमिकता बताया ।
ए जी एनवायरो प्रोजेक्ट हेड राहुल सिंह ने कचरा रिसाइकल हेतु कचरा प्रथक्करण ही झाँसी को कचरा का पहाड़ बनने से रोक सकता है और गीले कचरे को होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से खाद बनाने को भी बहुत जरूरी कदम बताया ।
स्वच्छता वीर सम्मान से सफाई कर्मी अरुण हवलदार, रोहित, ट्विंकल, दीपक, श्रीराम, अनिल, मनोहर, विक्की, विपिन, राजा, अजय आदि को सम्मानित किया गया ।
संचालन कार्यक्रम संयोजक संजय राष्ट्रवादी ने किया और टीम सुपरवाइजर सुनील रायकवार ने आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में शशिकांत शर्मा, लखन रायकवार, सन्नी, नीरज, संजीव, माताप्रसाद शाक्य आदि उपस्थित रहे ।