
इस सबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी यातायात स्नेहा तिवारी ने बताया कि बीयू में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी राजकुमार अहिरवार (40) ने परिसर में ही अपने सरकारी आवास में फांसी लगा ली।
इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी है।