झांसी। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ अद्वित्य पराक्रम का प्रदर्शन करने वाले भारतीय सेना के जवानों के प्रति सम्मान दिखते हुए सिविल लाइन मंडल के तत्वाधान में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई।
सिविल लाइन मंडल अध्यक्ष अनुज नीखरा तथा पार्षद सुनील नेनवानी के नेतृत्व में झूलेलाल पार्क से शहीद पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस यात्रा में झांसी के लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार शामिल हुए ।
श्री शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार के विशिष्ट आतिथ्य में यात्रा का आयोजन किया गया ।यात्रा में रजनी गुप्ता, अपर्णा दुबे, माला मेहरोत्रा इत्यादि के साथ-साथ भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्य कर्ता शामिल हुए ।
यात्रा के दौरान सैनिकों के सम्मान में और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरा सिविल लाइन मंडल गूंज उठा ।