झांसी पार्क

झांसी में बच्चों के पार्क में बच्चों की सुरक्षा दांव पर

झांसी 09 नवंबर। उत्तर प्रदेश में झांसी के हसारी स्थित एक ऐसा पार्क है जो बनाया तो गया है बच्चों के खेलने कूदने के लिए लेकिन इस पार्क के हालात कुछ इस तरह के  हैं कि बच्चों की सुरक्षा ही दांव पर लगी हुई है।

 नगर निकाय चुनाव का समय पास आने के साथ ही विभिन्न वार्डों के वर्तमान पार्षद अपने अपने वार्ड को चमकाने के काम में पूरी शिद्दत से जुट गये हैं। इसी क्रम में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं अपने क्षेत्रवासियों को मुहैया कराने का दावा कर आगामी चुनावी में एक बार फिर सफलता पाने की आशा के साथ तेजी से काम या तो किये जा रहे हैं या फिर पुराने पड़े अधूरे कामों को आनन फानन में पूरा कर,रंग रोगन कराकर जनता को समर्पित किया जा रहा है।

ऐसा ही कुछ हुआ है झांसी के हसारी स्थित  वार्ड नंबर 09 के सारंध्रा नगर कालोनी में बने “ हाथी पार्क ” में। कालोनी के बीचोंबीच बच्चों के खेलने कूदने के लिए यह छोटा सा पार्क विकसित किया गया है,जहां बनाया गया एक विशाल हाथी बच्चों के साथ साथ बड़ों के भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पार्क छह माह पहले बन गया था लेकिन दो दिन पहले ही मेयर रामतीर्थ सिंघल और स्थानीय पार्षद अरविंद कुमार बब्लू की मौजूदगी में उद्घाटन करा गया और जनता को विधिवत रूप से सौंपा गया।

लोगों के अनुसार दो दिन पूर्व सौंपे जाने के लिए पार्क के चारों ओर बनायी गयी दीवारों में से कुछ को तो रंग रोगन कर फिर से चमका दिया गया लेकिन उद्घाटन करने की जल्दी में मेयर और पार्षद दोनों ही यह भूल गये कि पार्क में बच्चों की दी जा रही सुविधाओं पर तो नजर डाल लें। यहां बच्चों के लिए बनाया गया झूला जिस एंगल पर लटका है वह ही ऊपर से टूट गया है।

झांसी पार्क

छोटे बच्चों के फिसलने के लिए जो छोटी से खिसक पट्टी बनायी गयी है उसमें लगी छोटी सी सुरंग के नट बोल्ट ही गायब हैं। बच्चों के खेलने के दौरान यदि यह सुरंग गिर जाए तो जिम्मेदार कौन होगा। जो बड़ी खिसक पट्टी बनायी गयी है उसका निचला भाग टूट गया है जिस पर तेजी से फिसल कर नीचे आने पर बच्चों को कभी काफी चोट लगने की पूरी आशंका बनी हुई है।

 बच्चों के लिए बने पार्क में बच्चों की सुरक्षा को इस तरह से नजरअंदाज करना कई सवाल उठाता है और इलाके के लोग यह सवाल उठा भी रहे हैं लेकिन संभवतः चुनाव की व्यस्ताएं इन गंभीर खामियों की ओर संबंधितों की नजर पड़ने का समय ही नहीं दे पा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू किसानों को हल्दी की उन्नत खेती के लिए कर रहा है प्रोत्साहित

Next Story

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)