झांसी 27 अक्टूबर। झांसी के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस में 35 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग कर वैज्ञानिक कौशल का इस्तेमाल कर अपने आस पास की समस्याओं को समझकर तैयार शोधपत्रों का जिलास्तरीय प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीआईसी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर और मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में विपिन बिहारी डिग्री कॉलेज से डॉक्टर वेद प्रकाश शुक्ला ,डॉक्टर सर्वेश अस्थाना बीट से, डॉक्टर विमल किशोर ,कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव से डॉक्टर बृजेश दीक्षित, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से रूपवती खोइया एवं संध्या गुप्ता आत्माराम खैर इंटर कॉलेज से डॉक्टर विवेक मुद्गल एवं राजकीय हाई स्कूल लहरठाकुरपुर से डॉ राजीव बबेले उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 35 विद्यालयों की 80 टीमों ने निर्णायकों के समक्ष किए गए शोध का प्रस्तुतीकरण किया। उप प्रधानाचार्य आलोक सैंडल जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के जिला समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझाना था जिसमें 10 से 12 वर्ष जूनियर वर्ग एवं 14 से 17 वर्ष सीनियर वर्ग के छात्र प्रतिभा करते हैं एक टीम में दो सदस्य होते हैं,एक ग्रुप लीडर दूसरा ग्रुप मेंबर यह शोध कार्य गाइड टीचर के मार्गदर्शन में किया जाता है। एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रीति खरे के अनुसार छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग केंद्र सरकार द्वारा यह आयोजन संपूर्ण देश में होता है। बच्चों को कार्यक्रम में स्टेशनरी एवं जलपान भी वितरित किया गया ।
मंच का संचालन प्रमिलेश निरंजन ने किया । गत वर्ष गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक तरुण गुप्ता ने भी छात्र-छात्राओं के मध्य अपने अनुभव को साझा किया इस वर्ष संपूर्ण कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में ललितपुर जिला समन्वयक शैलेंद्र श्रीमाली उपस्थित रहे।
जिला सामान्य जिला समन्वयक ने बताया कि चयनित बाल वैज्ञानिक मिर्जापुर जिले में 25 – 27 नवंबर 2023 तक होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आज के कार्यक्रम में 80 टीमों में से चार टीमों का चयन किया गया। चयनित टीमों ने अलग अलग विषय पर काम किया। आदित्य सुमन राजकीय इंटर कॉलेज झांसी जिनका मुख्य विषय “ मॉड्यूल थ्री विंड टरबाइन फॉर सस्टेनेबल सिटी रहा तो दूसरा शुभम अनुरागी सैनिक स्कूल ने “ इफेक्ट ऑफ स्टोन क्रशिंग इंडस्ट्री ऑन फार्मर्स हेल्थ एंड देयर एग्रीकल्चर इन लक्ष्मणपुर विलेज ऑफ़ झांसी जिला विषय परतीसरे प्रतिभागी सागर अहिरवार एसपीआई इंटर कॉलेज सिविल लाइन ने “ भट्टा गांव झांसी के किसानों द्वारा पराली जलाए जाने का तुलनात्मक अध्ययन” विषय और सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से ऋषिका जाटव ने “ विद्यालय की उच्च प्राथमिक छात्राओं पर पोषक तत्वों की कमी का अध्ययन” जैसे विषयों के साथ प्रतिभाग किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन