झांसी , 29 अगस्त । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष, पारदर्शी और घटनामुक्त रूप से संपन्न कराने पर जोर दिया गया। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान और उससे पहले पूरी सतर्कता बरती जानी चाहिए। उन्होंने ट्रेजरी कक्ष की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर भी बल दिया, यह सुनिश्चित करते हुए कि कक्ष के अंदर और बाहर सभी कैमरे 24×7 क्रियाशील रहें और उचित प्रकाश व्यवस्था हो।

चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई, जिसमें मुख्य सचिव ने सिक्योरिटी ऑडिट कराने और अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। अस्पतालों में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक, प्रशांत कुमार ने भर्ती परीक्षा को फुल प्रूफ और लीक प्रूफ बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों से सहयोग की अपील की। बैठक में पुलिस और चिकित्सा संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
इस बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव गृह, अध्यक्ष पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन