जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार

रेल यात्रा पर निकलने से पहले देख लें यह जानकारी, वरना होगी परेशानी

/

झांसी 27 जून। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल ने वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी- बीना खंड के करोंदा स्टेशन पर तीसरी लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग ( एनआई ) कार्य के कारण गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया है।

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी- बीना खंड के करोंदा स्टेशन पर तीसरी लाइन पर एनआई कार्य के  कारण गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया गया है जिसका विवरण निम्नलिखित है :
निरस्त गाड़ी
1. गाड़ी संख्या-01811 /01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- ललितपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 28.06.23 से 30.06.23 तक निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या-01819 /01820 ललितपुर – बीना – ललितपुर मेमू दिनांक 28.06.23 से 30.06.23 तक निरस्त रहेगी।

रेगुलेट गाडियां
1. गाड़ी संख्या- 19165 अहमदाबाद – दरभंगा दिनांक 29.06.23 को अगासोद से करोंदा के मध्य 50 मिनट रेगुलेट की जायेगी।
2. गाड़ी संख्या -19484 बरौनी – अहमदाबाद दिनांक 28.06.23 और 29.06.23 को ललितपुर से करोंदा के मध्य 15 मिनट रेगुलेट की जायेगी।
3. गाड़ी संख्या -20686 चंडीगढ़ – यशवंतपुर दिनांक 28.06.23 और 29.06.23 को ललितपुर से करोंदा के मध्य 50 मिनट रेगुलेट की जायेगी।
4. गाड़ी संख्या -19167 अहमदाबाद – वाराणसी सिटी दिनांक 28.06.23 को करोंदा से अगासोद के मध्य 50 मिनट रेगुलेट की जायेगी और 30 .06.23 को भोपाल मंडल में 90 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या -11407 पुणे – लखनऊ दिनांक 28.06.23 को करोंदा से अगासोद के मध्य 40 मिनट रेगुलेट की जायेगी.
6. गाड़ी संख्या -20414 इंदौर – वाराणसी दिनांक 28.06.23 और 29.06.23 को करोंदा से अगासोद के मध्य 45 मिनट रेगुलेट की जायेगी और 30.06.23 को भोपाल मंडल में 75 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अचानक जिला कारागार जा पहुंचे जिले के आला अधिकारी, जाना कैदियों का हाल

Next Story

आईआईएमए की प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ गठन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)