झांसी | चंद्रशेखर आज़ाद मेमोरियल बुंदेलखंड बास्केटबॉल लीग के तहत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दतिया और सागर जनपद की टीमों के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें दतिया ने 58 अंक अर्जित कर सागर को पराजित किया। दूसरे मैच में झांसी और बांदा की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें बांदा ने 43 अंक बनाकर जीत हासिल की।

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु सहाय ने किया। उनके साथ बुंदेलखंड क्रांति दल के मो. आरिफ कमाल भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से मुख्य रूप से चेयरमैन कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह, प्रिंसिपल शैलजा सिंह, वॉयस प्रिंसिपल सैंड्रा सैमुअल, कीर्ति पटेरिया, वंदना कुशवाहा, करुणा यादव, ज्ञान दुबे, अंजली पटेरिया और शाहरुख खान ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संभाला।

निर्णायक मंडल में मो. नईम मंसूरी, दीप्ति रजक, मयंक कुशवाहा, अंकित पटेल और आयुष तिवारी शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र नामदेव, चित्रा प्रजापति, शरद मिश्रा, शीतल वर्मा, छाया शुक्ला, जाह्नवी साहू और निशा रावत उपस्थित रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन