रिश्वत चकबंदी लेखपाल

ललितपुर: रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया चकबंदी लेखपाल

/

ललितपुर 09 अगस्त । बुंदेलखंड के ललितपुर में  लेखपाल को किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम मसौरा खुर्द निवासी किसान संजय सिंह राजपूत पुत्र हनुमत सिंह द्वारा बीती सात अगस्त को  एंटी करप्शन ब्यूरो झांसी शाखा के नाम एक शिकायती पत्र दिया गया था कि उसके बड़े ताऊजी की कृषि भूमि उसके व उसके भाई राघवेंद्र सिंह के नाम विरासत में दर्ज कराने के लिये उसके ग्राम में तैनात चकबंदी लेखपाल चंबेल सिंह की रिपोर्ट लगनी थी, लेकिन लेखपाल रिपोर्ट लगाने के एवज में पच्चीस हजार रुपये की मांग कर रहा था । मामला चौबीस हजार रुपये में तय किया गया और बुधवार को उसे दस हजार व शेष राशि काम होने के बाद देना तय हुआ है ।

किसान की शिकायत पर आज झांसी से पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उससे सम्पर्क किया और उनके द्वारा दिये गये निर्देश के आधार पर जब संजय सिंह लेखपाल को दस हजार रुपये की घूस देने उसके चकबंदी कार्यालय पर पहुंचा व उसको रूपये दिये, तभी मौके पर ही  एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया ।

लेखपाल को टीम सदर कोतवाली ले गई, जहां पर सारे दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर लेखपाल से पूछताछ की गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई  की गई। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, निरीक्षक राजेश चंद्र शर्मा, निरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह चौहान, मोहम्मद इरशाद खान, राहुल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

सं, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

09 से 15 अगस्त तक बहे देशप्रेम की धारा: दुर्गाशंकर मिश्र

Next Story

वृक्षारोपण को लेकर चल रही तैयारियों को जांचा जिलाधिकारी ने

Latest from अपराध