विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे गये प्रमाणपत्र

/

झांसी 12 जनवरी। बुंदेलखंड में झांसी के विकास खंड बडागांव में आज आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओ के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे गये।

विकसित भारत संकल्प यात्रा

विकासखंड बडागांव में ग्राम पंचायत सिमरा और सारमऊ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में जनपद के  जिला प्रभारी अधिकारी / संयुक्त सचिव,केंद्र सरकार पुनीत यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

संयुक्त सचिव ने बताया कि  जनपद में धरातल पर कार्यक्रम आयोजन की जानकारी एवं जनता को इस कार्यकम से हो रहे लाभ के परीक्षण एवं अनुश्रवण हेतु उनके द्वारा आज स्थलीय भ्रमण किया जा रहा है। कार्यकम में जनता एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता एवं विभागों की उपलब्धता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये जनता से योजनाओं का लाभ बढ़ चढ़कर लेने की अपील की गयी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा

जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम द्वारा भी अपने सम्बोधन में जनता की समस्याओं के ससमय निवारण एवं योजनाओं का लाभ पाने से छूटे व्यक्तियों को शीघ्र नियमानुसार लाभान्वित कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चाभी वितरण  अतिथियों द्वारा किया गया। दोंनों ग्राम पंचायत के कार्यकम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। लाभार्थियों द्वारा “मेरी जुबानी मेरी कहानी” के माध्यम से उन्हें मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया। ड्रोन द्वारा फसल में उपयोगी रसायन छिडकाव का प्रदर्शन भी किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल लगाये गये।
प्रचार वेन के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं के बारे में जनसामान्य को जानकारी दी गयी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामवासियों का  हेल्थ चेकअप भी किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दहेज के लिए बहु की हत्या के दोषियों को दस दस साल का कारावास व अर्थदंड

Next Story

झांसी जीआरपी ने खोजे निकाले साढे 34 लाख के 345 मोबाइल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)