बीडा के सीईओ

बीडा के सीईओ ने संभाला पदभार,अब शुरू होगी औद्योगिक सुगबुगाहट

/

झांसी 29 नवंबर। उत्तर प्रदेश के पिछड़े क्षेत्र बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास के लिए  राज्य सरकार की महत्वाकाक्षी योजना बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डव्लपमेंट एथॉरिटी (बीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) अमृत त्रिपाठी ने आज पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद यहां सर्किट हाउस में बीडा को लेकर पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल बीडा के कार्यालय के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यालय ऐसी जगह होगा कि बीडा के पास रहे और लोगों को भी आने मे सुविधा हो।

सीईओ त्रिपाठी ने अपने प्रशासनिक सेवा की शुरुआत झांसी से ही की थी। 2009 में उनको प्रशिक्षु आईएएस के तौर पर झांसी भेजा गया था। इसके बाद वे झांसी में सीडीओ भी रहे। अब उनको बीडा का सीईओ बनाकर भेजा गया था। सीईओ त्रिपाठी ने कहा कि सबसे पहले बोर्ड का गठन किया जाएगा। दो से दिन दिन में बोर्ड का गठन हो जाएगा। बीडा में 100 से ज्यादा पद सृजन कर नियुक्ति की जाएगी।

बीडा के तहत बुंदेलखंड के वृहद रूप से औद्योगीकरण के लिए प्रयास किया जायेगा। बीड़ा का इंफ्रा यहां खड़ा किया जाना है इससे पहले एसीईओ प्रविंद्र वर्मा ने कार्यभार गृहण किया था।

श्री त्रिपाठी  ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे किया जा रहा है कहीं किसी तरह का  विरोध नहीं है । लोग भी इसके लिए काफी उत्साहित हैं।  बीडा में 33 गांव की जमीन का अधीगृहण किया जाना है।बोर्ड के गठन के बाद जमीन अधीगृहण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इससे पहले 33 गांवों में जाकर रिव्यू करेंगे और किसानों की समस्या सुनी जाएंगी। इसके बाद मास्टर प्लान बनाया जाएगा।

सीईओ बीडा  ने कहा “ हमारी औद्योगिक नीतियां बहुत अच्छी हैं और निवेश नीति में बुंदेलखंड के लिए बहुत आकर्षक नीतियां बनायी  गयीं हैं। बुंदेलखंड में बीडा का क्षेत्र सबसे आकर्षक क्षेत्र होने जा रहा है। मीडिया भी इसका साक्षी रहेगा। नोएडा बनने के 46साल बाद बनने जा रही यह एथॉरिटी बहुत बड़ी परिकल्पना है जिसे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए दिया गया है, जो इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत अच्छे परिणाम लायेगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उत्तरकाशी सुरंग में फंसी 41 जिंदगियों को आखिरकार मिला जीवनदान

Next Story

एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस एवं पीटी डिस्प्ले का हुआ रंगारंग आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)