केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने दी श्रद्धांजलि

/

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय  आज वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर श्रद्धा और सम्मान के साथ स्मरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित महारानी की प्रतिमा पर सायंकाल पुष्पांजलि एवं दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने महारानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. सिंह ने कहा “रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी अमर वीरांगना हैं जिनका नाम साहस, आत्मबलिदान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए जिस पराक्रम का परिचय दिया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
उन्होंने यह भी कहा कि रानी लक्ष्मीबाई केवल झाँसी ही नहीं, बल्कि समूचे भारत की प्रेरणा हैं। विश्वविद्यालय उनके बलिदान को स्मरण कर गर्व महसूस करता है और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का प्रयास करता है।
इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. सुशील कुमार सिंह, निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार, निदेशक शोध डॉ. एस.के. चतुर्वेदी, अधिष्ठाता कृषि डॉ. आर.के. सिंह, अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डॉ. मनीष श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. एस.एस. कुशवाह, विभागाध्यक्ष पुष्प विज्ञान डॉ गौरव शर्मा,विभागाध्यक्ष सस्य विज्ञान डॉ. योगेश्वर सिंह, विभागाध्यक्ष वानिकी डॉ. एम.जे. डोबरियाल,  विभागाध्यक्ष पादप रोग विज्ञान डॉ. प्रशांत जाम्भुलकर सहित विश्वविद्यालय के अन्य वैज्ञानिक, शिक्षक, अशैक्षणिक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सभी ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरगाथा से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बिना अनुमति ज़मीन से पानी खीचने वाले आये प्रशासन के निशाने पर

Next Story

कांग्रेसियों ने मनाया नेता विपक्ष राहुल गांधी  का जन्मदिन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)