दीपावली मिलनोत्सव

बाबा श्याम की भजन संध्या कर मनाया दीपावली मिलनोत्सव

//

झांसी।  बुंदेलखंड के झांसी में सदर बाजार के श्री अग्रसेन भवन  में खाटू श्याम भजन संध्या का शुभारम्भ बाबा श्याम की आरती से विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।

सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में झांसी कल्चरल सोसायटी के सहयोग से विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता , संस्थापक अशोक अग्रवाल काका , मुख्य यजमान  मंजू – डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल, अर्चना – अनूप बिन्दल , रविकांत दुबे , सुनीता – प्रमोद अग्रवाल , ममता – अनिल नायक व शिखा – संजय कुमार शुक्ला  के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तदोपरान्त झांसी कल्चरल सोसायटी द्वारा श्री खाटू श्याम जी के मीठे मीठे भजनों का सिलसिला जारी हुआ। कुमार विपिन अग्रवाल संग अंशिता श्रीवास्तव , हिमांशु लाला , रवि कांत दुबे , सुनील निगम व नीरज सेन ने बाबा के भजन प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश , लेने आजा खाटू वाले व सजा दो घर को गुलशन सा आदि सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दे सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

दीवाली मिलनोत्सव संग खाटू श्याम भजन संध्या में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र डालमिया , पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी , राजेश कुमार अग्रवाल , संजय कानोडिया संजीव गर्ग , कमल निगम , विजय राय , मनोज सोनी , उमेश दुवा , अजय परिहार रंग वाले , राजीव कुमार खेड़ा , रिंकू परिहार , सी ए अभय कुमार सिंह , पूजा लिखधारी , वीनू डालमिया , आशा अग्रवाल , रिंकी राय , साधना अग्रवाल , अनीता राय , सविता कानोडिया , अर्जुन , श्योन, विधान व अंजली आदि ने बढ़चढ़ कर आनन्द उठाया।

सचिव अजय कुमार राय ने सभी के प्रति आभार जताया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रतनगढ़ माता की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलटी महिला की मौत, 14 घायल

Next Story

तीन लाख के गांजे के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से