सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज

झांसी :सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज में आनंद और उमंग के साथ मना क्रिसमस 2025

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज में प्रभु येशु मसीह के जन्म दिवस के अवसर पर क्रिसमस का त्योहार  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज

इस अवसर पर विद्यालय की माध्यमिक वर्ग की छात्राओं ने असेम्बली प्रस्तुत की और रंग-बिरंगे क्रिसमस ट्री, स्टार, बैल्स और रीत आदि का महत्व बताते हुए माँ मरियम के पुत्र प्रभु येशु मसीह का स्वागत किया। प्रभु येशु मानते थे कि प्रेम और मानव सेवा के बिना मनुष्य जीवन का अस्तित्व नहीं है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राथमिक एवं माध्यमिक वर्ग की चारों सदन की छात्राओं ने कैरल सिंगिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी छात्राओं ने जिंगल बैल गाकर अपने प्रिय सेन्टा क्लॉज का स्वागत किया।

सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज

26 दिसम्बर को हर वर्ष की भाँति विद्यालय ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की व उन्हें विद्यालय में ही प्रेमपूर्वक भोजन करवाया गया। दूसरों के प्रति दया, सहानुभूति और देखभाल की भावना को प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन, प्रबन्धक महोदया सिस्टर डिगना एवं अन्य सिस्टर्स ने जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र, कंबल व दैनिक उपयोग की वस्तुएँ प्रदान कीं।

सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज

विद्यालय के शिक्षकगण एवं सभी क्लब की छात्राओं ने इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन एवं प्रबंधक महोदया ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया व सभी को क्रिसमस पर्व व नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारे में प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन

Next Story

झांसी:आबकारी विभाग की कार्रवाई ,135 लीटर अवैध शराब बरामद

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।