झांसी 20 सितंबर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगातार चमक रही वीरांगना नगरी झांसी की जनता की सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से अब नगर निगम के तहत सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों को नगर निगम परिसर में बनाये गये अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी)से जोड़ा जायेगा।
मंडलायुक्त कार्यालय में आज बुलायी गयी सेफ सिटी परियोजना की बैठक में यह बेहद महत्वपूर्ण फैसला किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा की गयी। सेफ सिटी परियोजना अन्तर्गत चयनित झांसी नगर निगम, सरकारी एवं प्राईवेट कार्यालयों/संस्थानों/स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आईसीसीसी से इंन्टीग्रेट कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम एवं झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आई.टी.एक्सपर्ट एवं उनकी टीम सभी सरकारी विभागों एवं प्राइवेट संस्थाओं से सम्पर्क करें तथा उक्त संस्थानों मे लगे सीसीटीवी कैमरों का आईसीसीसी से इंटीग्रेशन कराये। आगामी सप्ताह तक यह भी ज्ञात करें नगर निगम, क्षेत्र में अनुमानित कितने कैमरे इन्ट्रीग्रेट हो सकते है। उसी के सापेक्ष कैमरों को आईसीसीसी से इंटीग्रेट कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
होटल्स, स्कूल, पेट्रोल पम्प शराब की दुकानों व्यापार संगठनों तथा सभी सरकारी विभागों एवं प्राइवेट संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर कैमरों को जल्द से जल्द इन्ट्रीग्रेट कराये जाने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष ने कहा कि जिन विभागों द्वारा कोई भी कैमरा इन्ट्रीग्रेट नहीं कराया गया है। उन विभागों को पत्र प्रेषित कर अवगत कराये तथा जब तक कैमेरे इन्ट्रीग्रेट न हो जाये तब तक पत्र प्रेषित करते रहे।
बैठक में मण्डलायुक्त और झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड डाॅ़ आदर्श सिंह, उपाध्यक्ष आलोक यादव, झांसी विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड पुलकित गर्ग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन