चोर सलाखों के पीछे

बिल्ली ने पहुंचाया शातिर चोरों को सलाखों के पीछे

//

झांसी 18 अगस्त  । झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में एक घर में घुसकर लगभग साढ़े पांच लाख की चोरी को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -नगर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रशांत चौरसिया निवासी गोंदू कपांउड ने 11 अगस्त को सीपरी बाजार थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके घर में चोरी को अंजाम दिया गया है।
इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया और चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गयीं और आज तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी में गया लगभग साढ़े पांच लाख का सामान बरामद कर लिया गया । तीनों अपराधी चोरी को अंजाम देने के लिए जिस गाड़ी को लाए थे उसे भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में कुछ और बदमाशों के नाम सामने आये हैं। पुलिस उनके पीछे लगी है और जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसेगा।सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से  इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें अब जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

एसपीसिटी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पिछला कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन इन्होंने पूछताछ में जिन दो और नामों का खुलासा किया है उनका आपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि यह लोग गाड़ी से इलाकों की रेकी करते थे और जो घर बंद मिलता था उसी का ताला तोड़ चोरी को अंजाम देते थे।

पुलिस की माने चोरी को अंजाम देने के बाद जब चोर गाड़ी से भाग रहे थे तभी एक बिल्ली रास्ता काट गयी और चोरों ने गाड़ी रोक दी। जिस जगह पर गाड़ी रोकी गयी वहीं सीसीटीवी कैमरे लगे थे और गाड़ी का नंबर कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने जांच के दौरान जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरों की गाड़ी का नंबर पकड़ में आ गया और आखिरकार चोर भी पुलिस के शिकंजे में आ गये।

अब इसे बिल्ली का सौभाग्य कहा जाएं कि उसकी जान बच गयी या चोरों का दुर्भाग्य की एक अंधविश्वास पर विश्वास उन्हें कितना भारी पड़ा,यह आमजन के विवेक पर !

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शिशु बिहार में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

Next Story

आपे और कार की भिड़ंत में सात लोग हुए घायल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)