झांसी 08 मई । झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में चार युवतियों को घर में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट और अश्लील हरकतें करने के आरोप में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतू शाक्य, उसके भाई तथा भीम आर्मी के नगर संयोजक मोनी शाक्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि चार युवतियों को घर में बंद करके उनके साथ मारपीट और अश्लील हरकतें करने के आरोप में जीतू शाक्य, मोनी शाक्य और सोनू शाक्य तथा मोनी शाक्य की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता राजेश्वरी निवासी प्रतापपुरा थाना प्रेमनगर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। एक साल पहले पीडिता के रेलवे में कार्यरत पिता का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद मोनी शाक्य ने परेशानी की घड़ी में पीड़िता की मदद की। इनके पिता के ठीक होने के बाद मोनी शाक्य ने गाड़ी खरीदने के लिए युवती से 40 हजार रूपये लिये। एक माह पहले युवती के पिता की मौत हो गयी। पिता की मौत के बाद पीड़िता ने अपने पैसे वापस लेने के लिए मोनी और जीतू शाक्य से बात की तो पहले तो उन्होंने पैसे लौटाने से ही इंकार कर दिया। बाद में पांच मई को उसे घर आकर पैसे लेने को कहा।
इसके बाद चारों बहनें मोनी और जीतू शाक्य के घर पहुंची जहां मोनी की पत्नी ने उन्हें घर के एक कमरे में बैठाया और बाद में उसी कमरे को बंद कर चारों बहनों को बंधक बना लिया गया। इस दौरान उनके साथ मारपीट तमाम तरह की अश्लील हरकतें की गयीं। लड़कियों की मारपीट के दौरान मची चीख पुकार को सुनकर पड़ोसियो ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों युवतियों को आजाद कराया ,उन्हें थाने लेकर आयी सभी का मेडिकल कराया गया।पीड़ितों के शरीर पर मारपीट के निशान साफ हैं। पीडिता की शिकायत पर बंधक बनाकर मारपीट, अश्लील हरकतें, गाली गलौच ,जान से माने की धमकी और पैसा लेकर वापस न करने के आरोप में धारा 342, 354,323,505,506 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन