झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के मऊरानीपुर-टीकमगढ मार्ग पर सोमवार सुबह एक बस ने ऑटो से स्कूली बच्चों के उतरने के दौरान खड़ी ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन बच्चे घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल हुए बच्चे दीपक मेमोरियल स्कूल के हैं जो ऑटो से स्कूल जा रहे थे। यह बच्चे कुंआ गांव से ऑटो में सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। बच्चों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि एक बच्चे दीपेश को अधिक चोट आने के कारण झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है , बाकी बच्चों को घर भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बस ने जब ऑटो में टक्कर मारी उस समय ऑटो में सात बच्चे सवार थे जिसमें से तीन बच्चों को को चोटें आयीं। दुर्घटना होते ही बस चालक उतरकर मौके से फरार हो गया। प्राइवेट बस मध्यप्रदेश की है जो टीकमगढ़ जा रही थी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन