क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला

झांसी की चिरगांव नगर पालिका में क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला हुई सम्पन्न

//

झांसी । स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत झांसी की चिरगांव नगर पालिका परिषद में स्वच्छता कर्मियों की क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आज आयोजन किया गया ।

सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान द्वारा अधिशाषी अधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता और चेयरमैन राघवेंद्र सिंह जू देव साँझले राजा के पुत्र और प्रतिनिधि छोटे राजा के मुख्य आतिथ्य एवं सम्मानित पार्षदगणों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुई ।

अधिशाषी अधिकारी संजीव कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों को कार्य के प्रति प्रतिबद्धता हेतु उत्साहित किया ।

मुख्य प्रशिक्षक संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने सफाई कर्मियों को स्वच्छता एवं कचरा प्रथक्करण निस्तारण एवं प्रबन्धन के सन्दर्भ में एवं सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान करते हुए कार्य को गंभीरतापूर्वक किए जाने हेतु आव्हान किया ।

उपस्थित पार्षदों ने क्षेत्रीय सफाई नायक लक्ष्मी नारायण सहित सभी सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट और प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रमाणपत्र प्रदान किए गए । कौशल किशोर, नीतेश समाधियां ने महत्वपूर्ण सहयोग किया । सह प्रशिक्षक सुनील रायकवार ने आभार व्यक्त किया ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सांसद अनुराग शर्मा ने संसद के शीतकालीन सत्र में मजबूती से उठाया झांसी–ललितपुर के मुद्दों को

Next Story

एडी बेसिक से की महिला शिक्षकों ने की मुलाकात,भेंट की तलवार व पगड़ी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से