पंजीकृत-श्रमिकों-के आयुष्मान कार्ड

पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की मुहिम शुरू

/
झांसी 06 दिसंबर । वीरांगना नगरी झांसी में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को पांच तक का नि:शुल्क उपचार मुहैया कराने की मुहित शुरू कर दी गयी है।
उपश्रम आयुक्त नदीम अहमद ने मंगलवार को बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत सभी श्रमिक बंधु को सूचित किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत 34910 श्रमिकों की सूची गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए उपलब्ध करायी गयी है।
इस कार्ड की मदद से  पांच लाख रूपये तक का नि:शुल्क उपचार कराया जा सकता है, इसलिए सभी पंजीकृत श्रमिक नजदीकी जन सुविधा केंद्र या पंचायत सचिवालय या सामुदायिक केंद्र के माध्यम से अपने अपने गोल्डन कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य लाभ लें। इस मामले में अधिक जानकारी के लिए दो नंबर भी जारी किये गये हैं एक नंबर है रोहित श्रीवास्तव का 9452299623 और दूसरा है शेखर अवस्थी का 7275669733। इन नंबरों पर संपर्क कर इस मामले में और ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

संघ के मीडिया संवाद कार्यक्रम में सकारात्मक खबरों के प्रकाशन पर दिया गया ज़ोर

Next Story

झांसी रेल मंडल की कुछ गाडियां की गयीं रद्द, कुछ हुईं रेग्यूलेट

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)