झांसी 06 दिसंबर । वीरांगना नगरी झांसी में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को पांच तक का नि:शुल्क उपचार मुहैया कराने की मुहित शुरू कर दी गयी है।
उपश्रम आयुक्त नदीम अहमद ने मंगलवार को बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत सभी श्रमिक बंधु को सूचित किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत 34910 श्रमिकों की सूची गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए उपलब्ध करायी गयी है।
इस कार्ड की मदद से पांच लाख रूपये तक का नि:शुल्क उपचार कराया जा सकता है, इसलिए सभी पंजीकृत श्रमिक नजदीकी जन सुविधा केंद्र या पंचायत सचिवालय या सामुदायिक केंद्र के माध्यम से अपने अपने गोल्डन कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य लाभ लें। इस मामले में अधिक जानकारी के लिए दो नंबर भी जारी किये गये हैं एक नंबर है रोहित श्रीवास्तव का 9452299623 और दूसरा है शेखर अवस्थी का 7275669733। इन नंबरों पर संपर्क कर इस मामले में और ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है।
वैभव सिंह