वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस के निर्देशन में आगामी नववर्ष के शुभ अवसर पर यूपी-112 आपात सेवा के प्रति जन जागरूकता बढाने व यूपी-112 के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान इलाईट चौराहा तथा किला गेट परिसर पर स्टॉल लगाये गये हैं जिसमें यूपी-112 की सेवाओं की विस्तृत जानकारी के पम्पलेट्स वितरित करने, सेल्फी प्वाइन्ट सहित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करायीं गयीं।
एसएसपी ने आज फीता काटकर स्टॉल का उद्घाटन किया गया। आसपास मौजूद व गुजरने वाले बच्चों, महिलाओं, वयस्क व बुजुर्ग नागरिकों को यूपी-112 आपात सेवाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही किसी भी आपात स्थिति में यूपी-112 पर कॉल करके तत्काल सहायता प्राप्त करने के बारे में बताया गया। स्टॉल के साथ साथ यूपी-112 का सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया, जिसमें आसपास से गुजरने वाले राहगीरों द्वारा यूपी-112 के सेल्फी पॉइंट पर खडे होकर सेल्फी ली गयी। यह सेल्फी पॉइंट 31 दिसंबर और नये साल के पहले दिन एक जनवरी को भी लगाये जायेंगे ताकि नववर्ष में अधिक से अधिक लोग इस सेवा के बारे में जान सकें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी यूपी-112 नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अवनीश गौतम, प्रतिसार निरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 जगदम्बा प्रसाद दुबे व प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद सुधाकर मिश्रा मौजूद रहे।
गौरतलब है कि यूपी 112 बाकायदा एक इमर्जेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम है जिसमें पुलिस (100), आग (101), स्वास्थय (108) और महिलाओं की सुरक्षा (1090) की रिपोर्ट लिखवा सकते हैं। सभी सर्विस एक आसान कॉल में मिल जाएंगी।
वैभव सिंह