बस और कार की भिड़ंत

झांसी में बस और कार की भिड़ंत में चार की मौत एक गंभीर

/

झांसी 23 जुलाई। झांसी के गुरसराय थानाक्षेत्र में रविवार को एक कार और बस की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी और एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बस और कार की भिड़ंत

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूसराय थानाक्षेत्र में बंगरा पहाड़ी के पास  हुई कार और बस की भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार तीन लोगों  की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना गरौठा स्थित गौना गांव के निवासी रामलाल (50) अपनी पत्नी फूला रानी (38), रिश्तेदार शोभारानी (65) और रश्मि (18) पत्नी अटल के साथ कार में जा रहे थे तभी रास्ते में बंका पहाड़ी के पास कार की बस से जोरदार टक्कर हो गयी।

बस और कार की भिड़ंत

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से लोगों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने रामलाल ,फूलारानी और शोभारानी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल रश्मि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

कार चालक पुष्पेंद्र उर्फ राज निवासी सुभाषनगर गरौठा अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं : हरगोविन्द कुशवाहा

Next Story

बीयू में अब तक 400 से अधिक छात्र छात्राओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।