कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी

बुंदेले वॉरियर्स और मास्टर ब्लास्टर ने कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी में जीत दर्ज की

//
झांसी।आर एन एस वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट मैदान पर चल रही टी-20 कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी में  खेले गए मैचों में बुंदेले वॉरियर्स ने रेलवे इलेविन को 5 विकेट से और मास्टर ब्लास्टर में उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमटेड,झांसी को 127 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया।
 कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी
पहले मैच में रेलवे इलेविन ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य दिया। रेलवे  की ओर से विनय चौधरी ने 60 व अभिषेक गुप्ता ने 26 रनों का योगदान दिया। बुंदेले वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांक गुप्ता ने 3 विभु जैन ने 2 व निमेष खन्ना ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुंदेले वॉरियर्स ने प्रियांक गुप्ता के 58, प्रदीप विश्वरी के 45 व अभय प्रताप के 31 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रेलवे  की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मनोज रायकवार ने 2,  अभिषेक गुप्ता व जितेंद्र कुमार ने 1–1 विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रियांक गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी
दिन का दूसरा मैच उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड झांसी  व मास्टर ब्लास्टर के बीच खेला गया। मास्टर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभात यादव के 73, केतन कुशवाह के 26,रवि कुशवाह और रवि यादव सिकंदरा के 16–16 रनों की मदद से 8 विकेट खोकर 177 रनों का लक्ष्य दिया। पावर कॉरपोरेशन झांसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल चौधरी ने 3, अतुल कुमार ने 2 व शिवम ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पॉवर कॉरपोरेशन झांसी  केवल 49 रन ही बना सकी।पॉवर कॉरपोरेशन झांसी की ओर से मोहित परासर ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर की ओर से रवि कुशवाह 5, राकेश साहू ने 3 विकेट व केतन कुशवाह ने 2 झटके।मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रवि कुशवाह को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
इस अवसर पर सुजय यादव ,मनीत राजपूत ,विजय प्रकाश , इं सुनील गौतम , इं चंद्रेश तोमर,शैलेंद्र चौहान,सचिन कुमार ,अमित कुमार ,महेंद्र सिंह ,मनोज भेल,पुष्पेंद्र यादव ,मंजेश झा,राजू यादव ,मनोज यादव डॉ देवेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में एग्रीफेस्ट 2025-मेलांज का हुआ भव्य शुभारंभ

Next Story

तेज रफ्तार का कहर:ट्रक की चपेट आकर पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)