रानी के योगदान पर संगोष्ठी

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कला संकाय ने आयोजित की रानी के योगदान पर संगोष्ठी

/

झांसी 18 नवंबर।झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कला संकाय में स्वाधीनता आंदोलन में महारानी लक्ष्मीबाई की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का शनिवार को आयोजन किया गया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई का बलिदान और वीरगाथा आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।

प्रो. पांडेय ने कहा कि सच्चा देश प्रेम और एकता अखंडता की भावना को महारानी से सीखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए देश प्रेम की भावना का प्रत्येक नागरिक में होना  बहुत जरुरी है।

इस अवसर पर देवराज चतुर्वेदी की किताब रणचंडी का विमोचन किया गया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इस नाटक का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर आरिफ शहडोली, बीबी त्रिपाठी ने भी अपना मत व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रो मुन्ना तिवारी ने किया एवं अंत में विभाग की सहायक आचार्य डॉ अंचला पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में  डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ प्रेमलता ,डॉ सुधा दीक्षित, डॉ सुनीता वर्मा , सुबोध जैन कारखाना लेखा सहायक,शरद नामदेव , दीपेंद्र सिंह,संजय तिवारी,सुनील रायकवार, जावेद हुसैन, प्रशांत, नीति शास्त्री एवं अन्य उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चर्चित पिंटू सेंगर हत्या मामले का वांछित राशिद मुठभेड़ में झांसी में ढ़ेर

Next Story

मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा को दिखाया आईना: प्रदीप जैन आदित्य

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)