त्रिपुरा हेरिटेज फेस्ट -बुंदेलखंड की धूम

त्रिपुरा हेरिटेज फेस्ट में रही बुंदेलखंड की धूम

//
झांसी 22 नवंबर। त्रिपुरा सरकार और युवा विकास केंद्र के सहयोग से राजधानी अगरतला में आयोजित “ हेरिटेज फेस्ट-2022 ” में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के छात्र छात्राओं ने अपने क्षेत्र की संस्कृति को बखूबी 18 राज्य से आये युवा प्रतिनिधियों और गणमान्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।

हेरिटेज फेस्ट के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बीयू के विद्यार्थियों की सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने बुंदेली गीत  “ ऐसी माटी न भारत के खंड खंड में, जन्म दियो विधाता बुंदेलखंड में ” की प्रस्तुति से देश भर के प्रतिभागियों तथा स्थानीय दर्शकों का मन मोह लिया।

त्रिपुरा हेरिटेज फेस्ट
सांस्कृतिक दल में डॉ मुहम्मद नईम, अंकुर चाचरा, इकरा खानम, चंचल तिवारी, अनुष्का समाधिया, खुशी मल्होत्रा, मुस्कान, श्रेया, कनुप्रिया, पारस वर्मा, साहिल प्रजापति, दीपक सिंह, अनिकेत, अंजुल, राघवेंद्र सिंह, सौरभ आजाद, ऋषभ पाराशर, हर्षवर्धन समेले शामिल रहे।
इस अवसर पर बजाज फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी अपूर्व बजाज, अगरतला के मेयर दीपक मजूमदार, युवा विकास केंद्र के निदेशक देवाशीष मजूमदार, त्रिपुरा सरकार के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर तपन लोध, नाबार्ड के एजीएम आशीष मिश्रा, मुख्य प्रशिक्षक विनय गुप्ता, रज्जू भैया प्रयागराज राज्य विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ कविता गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता पिंकू दास, मनीष भाई सहित 18 राज्यों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मतदाता के नाम के साथ आधार नंबर जोड़ने की मुहिम तेज

Next Story

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरीश चंद्र वर्मा की 34 वीं पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर का आयोजन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को