बुंदेलखंड सेवा मंडल

महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मोत्सव पर बुंदेलखंड सेवा मंडल करेगा दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

//

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में बुंदेलखंड सेवा मंडल महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मोत्सव समारोह के तहत दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है ।

इस संबंध में यहां श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर मैं आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बुंदेलखंड सेवा मंडल के सदस्यों ने बताया कि महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के कार्यक्रम 1942 से लगातार महारानी के जन्मदिवस के उपलक्ष में शोभायात्राएं निकाली जाती रही हैं और इस बार भी इस आयोजन को संस्था बड़े धूमधाम से करने जा रही है।

कार्यक्रम के तहत महारानी की जयंती की पूर्व संध्या पर 18 नवंबर को एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा । इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सिटी प्रीति सिंह सम्मिलित होगी । दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने के बाद इस शोभायात्रा को खंडेराव गेट ,गणेश मंदिर, नरिया बाजार, सराफा बाजार, मानिक चौक ,मैलिनो का चौराहा, बड़ा बाजार गांधी रोड ,सुभाषगंज एवं रानी महल होते हुए श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर पर ही समाप्त किया जाएगा ।

19 नवंबर को रानी झांसी के जयंती दिवस पर रानी की प्रतिमा के सामने लगभग 1100 दीपों को जलाकर उन्हें श्रद्धांजलिस्वरुप दीपांजलि अर्पित की जाएगी और विविध व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिम्नेजियम हाल में किया जाएगा ।

पत्रकार वार्ता के दौरान बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री नरोत्तम दास अग्रवाल श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के महामंत्री जगदीश कौशल ,सेवा मंडल के कनिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ,संगठन मंत्री अशोक कुमार गुप्ता,के के गुप्ता, सिद्धार्थ अग्रवाल, धर्मेंद्र कुशवाहा और शुभम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी को” जीरो एक्सीडेंटल जोन बनाने” को भव्य ट्रैफिक अवेयरनेस बाइक रैली का आयोजन

Next Story

झांसी: रानी लक्ष्मीबाई जयंती को समर्पित आर्ट एग्ज़िबिशन का हुआ समापन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।