बुन्देलखंड राष्ट्र समिति

बुन्देलखंड राष्ट्र समिति के सदस्यों ने राज्य निर्माण को लेकर आगामी गतिविधियों पर किया विमर्श

//

झांसी। बुन्देलखंड राज्य आंदोलन को निर्णायक मोड़ देने की दिशा में बुन्देलखंड राष्ट्र समिति की अहम बैठक  मैथिली शरण गुप्त पार्क में सम्पन्न हुई।

बैठक में केंद्रीय, क्षेत्रीय, महानगर और ग्रामीण स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आगामी कार्यक्रमों की रणनीति, संगठन विस्तार और 25 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले ‘अटल संकल्प – चलो दिल्ली’ सत्याग्रह पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता ने कहा कि “25 दिसंबर को बुन्देलखंडी दिल्ली पहुँचकर अटल जयंती पर अटल संकल्प लेंगे—लेके रहेंगे बुंदेलखंड राज्य। इसके लिए हर कार्यकर्ता को समयदान देकर आंदोलन को गति देनी होगी।

केंद्रीय मंत्री पुनीत अग्रवाल की उपस्थिति में ललितपुर, निवाड़ी, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, महोबा, चित्रकूट और बांदा—इन जिलों में संगठन विस्तार तथा नए जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर गम्भीर चर्चा हुई। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों से समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ताओं के नाम भेजने के निर्देश दिए।

संगठन महामंत्री ने सभी जिलों में चल रहे अभियानों और आगामी योजनाओं पर रिपोर्ट पेश की। युवाओं और छात्रों को आंदोलन से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि 25 दिसंबर अटल जयंती पर दिल्ली सत्याग्रह ऐतिहासिक होगा।

बैठक में नारा गूंजा “25 दिसंबर दिल्ली चलो — अटल संकल्प लो! ,ले के रहेंगे बुंदेलखंड राज्य ।!” संगठन ने साफ कहा कि आंदोलन केवल नारों से नहीं, समयदान देने वाले कार्यकर्ताओं से मजबूत होगाl

सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, कोचिंग संस्थान के संचालकों के नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए ताकि आने वाले विशाल जनसंपर्क एवं सदस्यता अभियान को गति मिल सके।

बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और सभी पदाधिकारियों ने 25 दिसंबर को दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन कर ‘अटल संकल्प’ लेने का दृढ़ निश्चय दोहराया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री पुनीत अग्रवाल जी, केंद्रीय संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता,क्षेत्रीय प्रभारी बीके गुप्ता, क्षेत्रीय संयोजक राजू बक्सेलर,सह संजय अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री ज्ञानेश्वर कुशवाहा , उपाध्यक्ष सचिन झांसिया,संजय वाल्मीकि , देवीराम पहलवान, पार्षद लखन कुशवाहा, राष्ट्रीय सदस्य शिवम् झा, कृष्ण बिहारी , मोहित त्रिपाठी, बबीता राय, भारती,चांदनी नीतू, राधा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन व आभार महानगर अध्यक्ष दीपक साहू ने किया ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल में कई स्टेशनों पर लूप लाइनों की गति हुई दुगनी

Next Story

झांसी: एसएसपी ने महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में दिए ज़रूरी दिशा निर्देश

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।