बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

झांसी में चल रही है बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की धूम

//

झांसी 25 जनवरी। बुंदेलखंड के पयर्टन और संस्कृति को देश दुनिया के पटल पर बढ़ावा देने के लिए काम कर रही प्रदेश की योगी सरकार के प्रयासों के तहत इन दिनों झांसी में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा बुंदेलखंड के सातों जनपदों में पर्यटन को बढावा देने के लिए बुंदेलखंड महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पर्यटन निदेशक  प्रखर मिश्रा ने बताया कि यह महोत्सव 23 जनवरी से 18 फरवरी तक होगा जिसका आगाज झांसी में 23 जनवरी को किया गया और यह 25 जनवरी तक चलेगा। इस महोत्सव में हॉट एयर बैलून और वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां सरकार द्वारा करायी जा रहीं हैं जो पर्यटकों के लिए मुफ्त हैं। साथ ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश के जानेमाने बैंड और लोकनृत्य अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

पर्यटकों  के अच्छे अनुभव के लिए जाने माने फ्यूजन बैंड को यहां बुलाया गया है। बुंदेलखंड के समृद्ध और गौरव शाली इतिहास को देश  और प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है , सभी पर्यटकों को योगा और हेरिटेज वॉक कराया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश का पर्यटन विभाग बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहरों से पर्यटकों को रूबरू कराया जा रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से उम्मीद है कि नैसर्गिक सौंदर्य का यह क्षेत्र जो गौरवशाली और समृद्ध इतिहास को भी संजोए हुए है  इसको देश और दुनिया के लोगो तक पहुंचाया जा सके, जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नये अवसर भी खुलेंगे।

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

श्री मिश्रा ने अपील की कि एक बार बुंदेलखंड अवश्य आयें यहां के गौरवशाली इतिहास को समझे और यहां के सौंदर्य को देखें ,यहां अलग अलग नदियों और बांधों तथा किलों को देखें।यहां आने के बाद हर पर्यटक यह चाहेगा कि दोबारा आये।

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

महोत्सव  के पहले चरण में 23 से 25 जनवरी तक झांसी व दूसरे चरण में ललितपुर जिले में 28 व 29 जनवरी, जालौन में 1 से 2 फरवरी, हमीरपुर में 5 से 6 फरवरी, महोबा में 9 से 10 फरवरी, चित्रकूट में 13 से 14 फरवरी और बांदा में 16 से 18 फरवरी तक  अलग-अलग स्थानों पर हॉट एयर बलून, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रीन फायर क्रैकर्स शो, लेजर शो, वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां और हेरिटेज वॉक सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान पर्यटन निदेशक के साथ क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरूण पाण्डेय भी मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के वार्ड नंबर 41 में रामलला के अयोध्या आगमन पर हुए भव्य आयोजन

Next Story

कबीर कैफे की मदमस्त धुनों ने झांसीवासियों को किया सराबोर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)