झांसी। बुंदेलखंड के झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में सोमवार को उस समय हडकंप मच गया, जब सरेराह कुछ दबंगों ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में झांसी से बैंक से पैसा निकालकर पत्नी संगीता के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहे अरविंद यादव (38) पर सरेराह 10 से 12 दबंगों ने गोलियां चलाई। अचानक हुए इस हमले में कोई कुछ समझ पाता तब तक अरविंद को पांच से छह गोलियां लग चुकी थीं।
हमले में बुरी तरह घायल अरविंद को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया और धड़ाधड़ दुकाने के शटर गिराकर लोग अपने को सुरक्षित करने के लिए छिप गये।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीए मूर्ति ने बताया कि थाना सीपरी बाजार के भोजला गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुुंची।
उन्होंने बताया कि इस मामले में रिंकू यादव प्रथम आरोपी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगा दिया गया है। जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी , इससे जुडी सभी जानकारियां जुटायीं जा रहीं हैं। इस मामले में रिंकू यादव के साथ अगर और भी नाम सामने आते हैं तो सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन