
प्रभारी समन्वयक एनएसएस एवं कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों से एड्स के बारे में चर्चा की और उसके भ्रांतियों के बारे में बताया।
रैली का उदघाटन करते हुए अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मुन्ना तिवारी ने कहा कि एड्स कोई बीमारी नहीं है बल्कि सभी बीमारियों की जड़ है। उन्होंने कहा कि एड्स के निदान के लिए कोई उपाय अभी तक खोजा नहीं जा सका है। केवल जानकारी में ही बचाव है। उन्होंने कहा कि एड्स को लेकर बहुत सी भ्रांतियां समाज में फैली हुई हैं जिन्हें दूर करना स्वयंसेवकों की जिम्मेदारी है। स्वयंसेवक अपने प्रयासों से इस काम को आसानी से कर सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि समाज में व्याप्त बुराइयों और बीमारियों के प्रति जागरूक करने में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। स्वयंसेवकों ने आज एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना नोडल अधिकारी जनपद झांसी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि एड्स जागरूकता रैली में आज इकाई द्वितीय एवं षष्ठम के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। स्वयंसेवकों ने स्वनिर्मित सामग्री से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभांगी निगम, बृजेश कुमार लोधी, इकाई द्वितीय, षष्ठम, तृतीय एवं नवम के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।