सृष्टि के भाई अजित ने कहा कि एक्ज़ाम को लेकर वह थोड़ा परेशान थी। सृष्टि की बड़ी बहन ने उससे बात की थी जिसके बाद हॉस्टल वार्डन को फोन किया गया कि सृष्टि परेशान है जाकर देख लें लेकिन उन्हाेंने ऐसा कुछ नहीं किया। इससे पहले भी हॉस्टल वार्डन सृष्टि को काफी परेशान करती थी । उसे अकेले ही एक कमरा दिया था और साथ में किसी अन्य पार्टनर को आने ही नहीं देती थी। सृष्टि ने इस बारे में परिजनों को भी बताया था।

