झांसी , 20 अगस्त। झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के जैव प्रौद्योगिकी अभियंत्रण (आईईटी) और जे.सी. बोस जीवन विज्ञान संस्थान विभागों को उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूपीसीएसटी ), लखनऊ से 14.36 लाख का शोध प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है।
इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व वरिष्ठ सहायक आचार्य डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय और डॉ. हेमंत कुमार करेंगे। इस शोध का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थायी कृषि को बढ़ावा देना और प्राकृतिक कीटनाशकों की पहचान करना है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश कुमार पाण्डेय ने बधाई दी और भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, डीन साइंस प्रोफेसर आर. के. सैनी, डॉ. प्रकाश चन्द्र, अनिल बोहरे, अतुल खरे आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन