बालक की निर्मम हत्या

बालक की निर्मम हत्या अपडेट : काटा गला,तीन हत्यारोपी हिरासत में

//

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में आज एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां एक 12 वर्षीय बालक की गला काटकर  शव को खेत पर बने कमरे में भरे भूसे में छुपा दिया।

बालक की निर्मम हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव का है जहां आज शाम गांव के रंजीत यादव के पुत्र साहिल यादव उम्र 12 वर्ष का शव खेत में बने एक कमरे में भूसे के अंदर दबा हुआ बरामद किया गया।

बालक की निर्मम हत्या

रंजीत के एक बेटा और एक बेटी है उसका पुत्र शाहिद साहिल शाम से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच जब खेत में बने कमरे का दरवाजा बाहर से आकर खोला गया तो अंदर भरे भूसे में साहिल का शव बरामद किया गया।

बालक की निर्मम हत्या
साहिल के पिता रंजीत का आरोप है कि उसके भाई अवतार और भाभी मंजू ने ही उसके पुत्र की हत्या की है वह इससे पहले रंजीत पर भी जानलेवा हमला कर चुके हैं ।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और सूचना पर थाना पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची साथ में फॉरेंसिक की टीम तथा पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारी थी मौके पर पहुंचे।

बालक की निर्मम हत्या

एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि 12 वर्षीय साहिल पुत्र रंजीत का शव उनके खेत में बने एक कमरे में भूसे के अंदर दबा हुआ बरामद किया गया है। उसके गुप्तांग पर चोट की बात सामने आयी है।  इस मामले में साहिल के पिता रंजीत यादव ने तहरीर दी है जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या आरोपी अवतार और मंजू सहित तीन को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बालक की निर्मम हत्या ,काटा गला और गुप्तांग , हत्यारोपी हिरासत में

Next Story

चैक बाउंस के मामले में दोषी को 06 माह का कारावास ,आठ लाख पैंतीस हजार रूपये अर्थदण्ड

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।